General Knowledge Question Model Paper


Q 1->छत्तीसगढ़ में महाराजा अग्रसेन सम्मान किससे सम्बन्धित है ?
      
Answer : सामाजिक समरसता के क्षेत्र में
Q 2->छत्तीसगढ़ में किसको तालाबों की नगरी कहा जाता है ?       
Answer : रतनपुर
Q 3->छत्तीसगढ़ का कौन-सा नेशनल पार्क प्रोजेक्ट टाइगर के अन्तर्गत है ?       
Answer : इन्द्रावती
Q 4->"छत्तीसगढ़ का प्रयाग", "महातीर्थ" व "छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी" कहा जाता है ?       
Answer : राजिम को
Q 5->छत्तीसगढ़ में सिंचाई की सबसे बड़ी परियोजना है ?       
Answer : महानदी परियोजना
Q 6->देश में छत्तीसगढ़ किस फसल के कटोरे के रूप में प्रसिद्ध है ?       
Answer : धान का कटोरा
Q 7->छत्तीसगढ़ का प्रथम शहीद सेनानी कौन था ?       
Answer : वीर नारायण सिंह
Q 8->छत्तीसगढ़ राज्य से राज्य सभा हेतु सदस्य संख्या है ?       
Answer : 5
Q 9-> राज्य में अनुसूचित जनजाति हेतु आरक्षित विधान सभा क्षेत्र हैं ?       
Answer : 34
Q 10->राज्य में सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि वाला जिला कबीरधाम है, सबसे कम जनसंख्या वृद्धि वाला जिला है ?       
Answer : बीजापुर
Q 11->छत्तीसगढ़ राज्य के जनपदों में से मैकाल पर्वत श्रेणी किसका भाग नहीं है ?       
Answer : रायगढ़
Q 12->छत्तीसगढ़ राज्य की अधिकतम उत्तर से दक्षिण लम्बाई कितनी किमी के मध्य है ?       
Answer : 600-700 किमी.
Q 13->छत्तीसगढ़ राज्य के उत्तर दिशा में कौन-सा राज्य स्थित है ?       
Answer : उत्तर प्रदेश
Q 14->छत्तीसगढ़ राज्य कब स्वरूप में आया ?       
Answer : 1 नवम्बर, 2000 को