General Knowledge Question Model Paper


Q 1->चीन में आईसीआईसीआई बैंक की पहली शाखा का उदघाटन किसने किया है ?
      
Answer : नरेंद्र मोदी
Q 2->परमाणु ऊर्जा पर 6वां राष्ट्रीय सम्मेलन कहा पर संपन्न हुआ ?       
Answer : नई दिल्ली में
Q 3->हाल ही में केंद्र सरकार ने संकटग्रस्त महिलाओं के लिए किस सेवा को लागू करने का निर्णय लिया गया है ?       
Answer : एनईआरएस
Q 4->2015 में, 1997 क्योटो प्रोटोकॉल की जगह एक नए अंतरराष्ट्रीय ढांचा स्थापित करने के लिए सम्मेलन कहाँ आयोजित किया जाएगा ?       
Answer : पेरिस
Q 5-> मंगोलिया के लिए कितनी क्रेडिट लाइन को भारत द्वारा बुनियादी ढांचे के विकास के लिए बढ़ा दिया गया है ?       
Answer : 1 अरब अमरीकी डालर
Q 6->पुरुषों की श्रेणी 2015 टेनिस टूर्नामेंट में रोम मास्टर्स का खिताब किसने जीता है ?       
Answer : रोजर फ़ेडरर
Q 7->फ़िलिस्तीनियों के द्वारा 67वां "नकबा दिवस" मनाया गया है , यह किस रूप में मनाया जाता है ?       
Answer : आपदा दिवस के तोर पर
Q 8->केंद्र सरकार की एक पहल " आयुष " मे "एस" परिवर्णी शब्द क्या दर्शाता है?       
Answer : सिध्द
Q 9->विकास गौड़ा किस खेल से संबंधित है ?       
Answer : डिस्कस थ्रो
Q 10->किस भारतीय संगठन ने हाल ही में स्थापना के बाद अपने 100 वर्ष पूरे किये है ?       
Answer : भारत के जूलॉजिकल सर्वे