Current Affairs Question and Answer


Category: Current Affairs | View: 56
Question 1->बाड़मेर रिफाइनरी परियोजना के संबंध में कौन-सा तथ्य सही नहीं
(A) यह परियोजना पचपदरा, राजस्थान में स्थापित की जाएगी।
(B) इस परियोजना की लागत राशि 43,129 करोड़ रुपये होगी।
(C) अभियांत्रिकी समापन का लक्ष्य 5 वर्ष रखा गया है।
(D) इस रिफाइनरी (बीएस-6) की क्षमता 9 एमएमटीपीए होगी।
Answer : अभियांत्रिकी समापन का लक्ष्य 5 वर्ष रखा गया है।
व्याख्या:- 9 जनवरी, 2018 को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा प्रकाशित प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 16 जनवरी, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पचपदरा, राजस्थान में बाड़मेर रिफाइनरी के परियोजना कार्य का शुभारंभ करेंगे। इस परियोजना की लागत राशि 43,129 करोड़ रुपये होगी। अभियांत्रिकी समापन का लक्ष्य 4 वर्ष रखा गया है। इस रिफाइनरी की क्षमता 9 एमएमटीपीए होगी। रिफाइनरी में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) का इक्विटी शेयर 74 प्रतिशत और राजस्थान सरकार का इक्विटी शेयर 26 प्रतिशत होगा। 15 वर्षों तक प्रतिवर्ष 1123 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त ऋण तथा 16वें वर्ष से आगामी 15 वर्षों तक ऋण अदायगी का लक्ष्य निर्धारित है। नई रिफाइनरी अद्यतन बीएस-6 ईंधन का उत्पादन करेगी। निर्माण अवधि के दौरान अप्रत्यक्ष रूप से 40,000 नौकरियां और 1000 प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इससे सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में कौशल विकास और शिक्षा अर्जित करने की क्षमता में वृद्धि और जीवन स्तर में सुधार होगा। आर्थिक विकास के क्षेत्र में इससे पेट्रोकेमिकल पर आधारित अन्य उद्योग तथा अनुषंगी उद्योग स्थापित होंगे। सड़क एवं संचार नेटवर्क, स्कूल एवं कॉलेज तथा चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं सेवा उद्योग जैसे अवसंरचना का विकास होगा। ज्ञातव्य है कि वर्ष 2013 में भारत सरकार द्वारा यह परियोजना अनुमोदित की गयी थी। तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 22 सितंबर, 2013 (27 सितंबर, 2013 से आचार संहिता लागू होने के पूर्व) को बाड़मेर के पचपदरा में इसकी आधारशिला रखी थी। पूर्व में परियोजना का आईआरआर 6.32 प्रतिशत था जो अब 12.2 प्रतिशत है। इस कारण राज्य सरकार पर वित्तीय भार 56,040 करोड़ रुपये से घटकर 16,845 करोड़ रुपये हो गया है। इससे राज्य सरकार को लगभग 40,000 करोड़ रुपये की बचत हुई है। 188.80 करोड़ रुपये की भूमि लागत के एवज में भारत सरकार को इस परियोजना में इक्विटी प्रदान की गई है। परियोजना कार्य प्रारंभ करने हेतु पर्यावरण व वन मंत्रालय से पर्यावरण अनुमति तथा संशोधित परियोजना के लिए भारत सरकार से सभी आवश्यक अनुमति/अनुमोदन प्राप्त कर लिया गया है। रिफाइनरी संयंत्र हेतु 4567.32 एकड़ जमीन और पचपदरा (बाड़मेर) में विपणन टर्मिनल हेतु 250 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है। उल्लेखनीय है कि यह देश की पहली बीएस-6 ईंधन रिफाइनरी होगी।

हाल ही में किस राज्य ने 21 जनवरी को अपना राज्य दिवस मनाया है ?
हाल ही में किस राज्य ने फायर सेफ्टी कप्नायस नामक पोर्टल लांच किया है
नासा के किस उपग्रह ने हाल ही में पृथ्वी से तीन गुना बड़े ग्रह की खोज की है?
76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड किसे मिला है?
स्नूकर टीम विश्व कप 2018 कौन जीता?
हाल ही में किसकी अध्यक्षता में NCR और आसपास के क्षेत्र में वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए आयोग का गठन किया गया है ?
हाल ही में RBI की घोषणा के अनुसार कितने प्रतिशत 2000 के नोट सफलतापूर्वक प्रचलन से वापस आ गये हैं ?
हाल ही में किस राज्य में बन्नी उत्सव मनाया गया है ?
न्यूनतम शेष राशि का रखरखाव न करने पर कौन सा बैंक शुल्क कम करता है?
हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति भारत की आधिकारिक यात्रा पर आये हैं ?
हाल ही में किस राज्य सरकार ने मोजेरहाट ब्रिज का नाम बदलकर जय हिंद पुल कर दिया है ?
2025 में मैड्रिड इंटरनेशनल बुक फेयर में निम्न में से कौन सा देश थीम देश होगा?
हाल ही में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने स्वदेशी रूप से विकसित किस मिसाइल के निर्यात को मंजूरी दी है ?
Which of the following state Chief Minister has launched Kaushal Rozgar Nigam portal?
हाल ही में भारत ने किस देश के साथ मोटर ईधन के रूप में प्राकृतिक गैस का उपयोग करने पर वेबिनार का आयोजन किया है ?
हाल ही में विदेश सचिव हर्षवर्धन अंगला किस देश की दो दिवसीय यात्रा पर गये हैं ।
हाल ही में अंगारा ए -5 स्पेस रॉकेट का सफल परीक्षण किसने किया है ?
हाल ही में किसने मन की बात @100 पर राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया है ?
हाल ही में किसे यूपी गौरव सम्मान मिलेगा ?
हाल ही में किस राज्य के कौशल विकास निगम ने COVID - 19 संकट के दौरान कोर्सेरा के साथ साझेदारी की है ?

Privacy Policy
Copyright © 2024 GK-Hindi.ORG All Rights Reserved. GK-Hindi.ORG provides free job alert service to job seekers in India on latest government jobs, on study material and on video lessons with online test. To get free vacancy daily subscribe to our email sarkari nokari alert services.