Current Affairs Question and Answer


Category: Current Affairs | View: 55
Question 1->बाड़मेर रिफाइनरी परियोजना के संबंध में कौन-सा तथ्य सही नहीं
(A) यह परियोजना पचपदरा, राजस्थान में स्थापित की जाएगी।
(B) इस परियोजना की लागत राशि 43,129 करोड़ रुपये होगी।
(C) अभियांत्रिकी समापन का लक्ष्य 5 वर्ष रखा गया है।
(D) इस रिफाइनरी (बीएस-6) की क्षमता 9 एमएमटीपीए होगी।
Answer : अभियांत्रिकी समापन का लक्ष्य 5 वर्ष रखा गया है।
व्याख्या:- 9 जनवरी, 2018 को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा प्रकाशित प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 16 जनवरी, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पचपदरा, राजस्थान में बाड़मेर रिफाइनरी के परियोजना कार्य का शुभारंभ करेंगे। इस परियोजना की लागत राशि 43,129 करोड़ रुपये होगी। अभियांत्रिकी समापन का लक्ष्य 4 वर्ष रखा गया है। इस रिफाइनरी की क्षमता 9 एमएमटीपीए होगी। रिफाइनरी में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) का इक्विटी शेयर 74 प्रतिशत और राजस्थान सरकार का इक्विटी शेयर 26 प्रतिशत होगा। 15 वर्षों तक प्रतिवर्ष 1123 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त ऋण तथा 16वें वर्ष से आगामी 15 वर्षों तक ऋण अदायगी का लक्ष्य निर्धारित है। नई रिफाइनरी अद्यतन बीएस-6 ईंधन का उत्पादन करेगी। निर्माण अवधि के दौरान अप्रत्यक्ष रूप से 40,000 नौकरियां और 1000 प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इससे सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में कौशल विकास और शिक्षा अर्जित करने की क्षमता में वृद्धि और जीवन स्तर में सुधार होगा। आर्थिक विकास के क्षेत्र में इससे पेट्रोकेमिकल पर आधारित अन्य उद्योग तथा अनुषंगी उद्योग स्थापित होंगे। सड़क एवं संचार नेटवर्क, स्कूल एवं कॉलेज तथा चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं सेवा उद्योग जैसे अवसंरचना का विकास होगा। ज्ञातव्य है कि वर्ष 2013 में भारत सरकार द्वारा यह परियोजना अनुमोदित की गयी थी। तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 22 सितंबर, 2013 (27 सितंबर, 2013 से आचार संहिता लागू होने के पूर्व) को बाड़मेर के पचपदरा में इसकी आधारशिला रखी थी। पूर्व में परियोजना का आईआरआर 6.32 प्रतिशत था जो अब 12.2 प्रतिशत है। इस कारण राज्य सरकार पर वित्तीय भार 56,040 करोड़ रुपये से घटकर 16,845 करोड़ रुपये हो गया है। इससे राज्य सरकार को लगभग 40,000 करोड़ रुपये की बचत हुई है। 188.80 करोड़ रुपये की भूमि लागत के एवज में भारत सरकार को इस परियोजना में इक्विटी प्रदान की गई है। परियोजना कार्य प्रारंभ करने हेतु पर्यावरण व वन मंत्रालय से पर्यावरण अनुमति तथा संशोधित परियोजना के लिए भारत सरकार से सभी आवश्यक अनुमति/अनुमोदन प्राप्त कर लिया गया है। रिफाइनरी संयंत्र हेतु 4567.32 एकड़ जमीन और पचपदरा (बाड़मेर) में विपणन टर्मिनल हेतु 250 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है। उल्लेखनीय है कि यह देश की पहली बीएस-6 ईंधन रिफाइनरी होगी।

World Rivers Day is celebrated every year on the Fourth Sunday of which month?
हाल ही में किस IIT के कैंपस में केन्द्रीय विद्यालय स्थापित किया जाएगा ?
हाल ही में किस स्मार्टफोन कंपनी ने ISRO की NavIC तकनीकि का उपयोग करने की घोषणा की है ?
कौन सा देश शॉपिंग के लिए प्लास्टिक बैग को खत्म करेगा ?
किस राज्य सरकार ने पढ़ने की आदतों को बढ़ावा देने के लिए रीडिंग मिशन का शुभारम्भ किया है ?
हाल ही में हुनर हाट के 23 वें संस्करण का उद्घाटन किसने किया है ?
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आम चुनावों में लगातार कितनी बार बहुमत हासिल किया है?
हाल ही में जुलाई में UNESCO की विश्व धरोहर समिति की अध्यक्षता कौन करेगा ?
हाल ही में महात्मा गांधी फिल्म महोत्सव का आयोजन कहाँ किया जायेगा?
हाल ही में आयी IMF की रिपोर्ट के अनुसार भारत वैश्विक विकास में कितने प्रतिशत योगदान दे रहा
हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना शुरू करने की घोषणा की है ?
Who has been appointed as the Managing Director of CSC e-Governance SPV?
केंद्र सरकार ने वार्षिक वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) रिटर्न भरने की अंतिम तिथि बढ़ाकर कितनी तारीख कर दी है?
हाल ही में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किस उत्पाद को उगाने वाले किसानों के लिए बाजार हस्तक्षेप योजना शुरू की है ?
मेघालय का अगला मुख्यमंत्री कौन है?
हाल ही में RBI ने कितनी NBFC का लाइसेंस रद्द किया है ?
हाल ही में किसे BCCI एनआर क्रिकेट सलाहकार समिति में समिल किया हैं?
हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय गुब्बारा महोत्सव का 9वां संस्करण कहाँ शुरू हुआ है ?
New Crab Species named Ghatiana Dwivarna has been discovered in which part of India?
हाल ही में शोभा नायडू का निधन हुआ है वे कौन थीं ?

Privacy Policy
Copyright © 2024 GK-Hindi.ORG All Rights Reserved. GK-Hindi.ORG provides free job alert service to job seekers in India on latest government jobs, on study material and on video lessons with online test. To get free vacancy daily subscribe to our email sarkari nokari alert services.