Join Telegram For Recruitment

What is Drop Servicing | How to Start a Drop Servicing Business in 2024



Post Date: 04/03/2024 | View: 28 | Category: earning



	

Drop servicing is a business model where you sell digital services to clients and outsource the work to freelancers, agencies, or contractors rather than doing it yourself. Internet की दुनिया में Online Earning करना बहुत आसान है आप अगर Online Earning करना चाहते है तो आपको Youtube, Instagram, Facebook, Blogging, Affiliate Marketing में जानकारी होगी आज हम इनसे हटकर कुछ Drop Servicing के बारे में जानकारी देने के लिए आये जो कि 2024 में Online Earning करने में विकास का चरण है।

What is Drop Servicing

	

Drop Service में को सरल भाषा मे समझे तो हमें एक दलाल (Mediator) के रूप में कार्य करना होता है । यह कार्य आपको ग्राहक और Freelancer के बीच करना होता है। अब आप किसी Category को चुन ले जिसके बारे भी आपको थोड़ी बहुत जानकारी हो। और नहीं होगी तो कोई परेशानी नहीं है उदाहरण के तौर पर अगर मुझ Website के बारे कुछ जानकारी है लेकिन में एक अच्छी Website नहीं बना सकता हूँ। मैं किसी ऐसे Freelancer को Hire करूंगा जिसको Website बनानी आती हो । मैं उससे Website की जानकारी प्राप्त करूगां जैसे Website Cost, Pages Number , Which Content Writing , Graphic Designing , Static होगी या Dynamic सभी जानकारी हासिल करने के बाद हमारा काम होगा की Customer को खोजना ।

आज के समय में Customer को खोजना बहुत आसान है सिर्फ हमारे पास Whatsapp, Facebook , Instagram या और कोई Social Network पर Followers होने चाहिए । जब हमें कोई Customer मिल जाता है तो फिर आप कस्टमर को सर्विस दे सकते है और उनसे इतने पैसे चार्ज करे जिसमे आपका Profit भी निकल जाए और Freelancer की फीस भी। इससे आपने भी Profit कमाया और Freelancer ने भी पैसे कमा लिए। इसी काम के पूरे प्रक्रिया को Drop Servicing कहा जाता है।

How to Make Money from Drop Servicing

यदि आप Drop Service से आप Online Earning करना चाहते हो तो जिस Service में आपकी इच्छा हो उसकी आपको सामान्य जानकारी होना आवश्यक है। • सबसे पहले जो भी आपने Service को आपने चुनी उसकी अच्छे से सामान्य जानकारी कर लें। ताकि ग्राहकों से सम्पर्क के दौरान उनके द्वारा किये प्रशनों के उत्तर आप दे सके। • अब आप इस Service की Social Network पर अपने दोस्तों व Followers को Promote करें । • जब आपको Customer मिलना प्रारम्भ हो जाये तो Freelancer , Fiverr and Upwork जैसी Website से Freelancer को Hire कर सकते है । • जब Freelancer के द्वारा कार्य पूरा हो जाये तो आप अपने Customer को Deliver कर सकते है। • Hiring के बाद वह Service पूरा करवा कर अपने Customer को डिलीवर करें और उनसे पैसे चार्ज करके अपना प्रॉफिट रखकर Freelancer को उनकी फीस दें। इस प्रकार आप Drop Servicing की सहायता से काफी अच्छी कमार्इ कर सकते है। इस प्रकार Online Earning करने में जीरो Investment से शुरू कर सकते है।

Important things before starting Drop Servicing

इस Drop Servicing Business को प्रारम्भ करने के लिए सबसे पहले इस बात का ध्यान रखना होगा आपके पास एक स्मार्टफोन, इंटरनेट और एक लैपटॉप या कंप्यूटर होना चाहिए। क्योंकि ये एक Online Business है इसलिए आपका सारा काम आपको कंप्यूटर या लैपटॉप पर ही होगा।

Drop Servicing Ideas

Drop Servicing का प्रचार करने के लिए हमें कोई बातों का ध्यान रखना होगा। आपके Customer किस Category के है मेरे विचार में अगर आप US, Germany, Singapore को Target करोगे तो आपको पैसा अधिक मिलेगा। क्योंकि वहां पर Dollar चलता है । और Customer तक पहुचने की बात तो आप के पास दो तरीके है। जो निम्न है- ( ORGANIC ) • Website • Instagram • Facebook ( PAID ) • Facebook Ads • Google Ads • Website Ads

How much investment Drop Servicing

Drop Servicing को प्रारम्भ करने के लिए आप पर निर्भर करता है कि हमें हमारी Service को प्रचार किस माध्यम से करना है यदि हमें Paid Promote करवाना है तो कुछ अधिक पैसों की जरूरत होगी। और यदि Organic तरीके से प्रचार करते है तो जीरा खर्चा आयेगा । Drop Servicing में आप एक Mediator का काम करते हैं, तो आपको इसमें अपने Service की प्राइसिंग का बहुत ध्यान रखना हैं। आप अपने Service का ऐसा प्राइस रखे जिसमे आपका प्रॉफिट भी बन जाए और Freelancer की फीस भी निकल जाए। अगर आप Drop Servicing शुरू करना चाहते हैं तो इन बातो को ध्यान रखे और आज ही अपना Drop Servicing शुरू करने का प्लान बना सकते हैं।


Tag- :

Drop Servicing , drop servicing ideas , What is Drop Servicing, Online Earning ,Freelancer , How to Make Money from Drop Servicing , Online Business
Privacy Policy
Copyright © 2024 GK-Hindi.ORG All Rights Reserved. GK-Hindi.ORG provides free job alert service to job seekers in India on latest government jobs, on study material and on video lessons with online test. To get free vacancy daily subscribe to our email sarkari nokari alert services.